Expert Vijay Chopra: शक्ति पंप्स कृषि और औद्योगिक पंप श्रेणी का एक नामी घरेलू ब्रांड है, जो मध्य वर्ग में आता है। इस कंपनी की वितरण श्रंखला सुदृढ़ है और तकनीकी चार्ट पर भी अच्छी संरचना दिख रही है। कंपनी की लाभप्रदता अच्छी है और तीन साल में इसने 30% का आरओई दिया है।