शेयर मंथन में खोजें

एक्मे फिनट्रेड शेयरों का 2025 में लक्ष्य क्या है? विशेषज्ञ की राय

सागर जानना चाहते हैं कि उन्हें एक्मे फिनट्रेड के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि क फिनट्रेड एक छोटी वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसका मार्केट कैप लगभग 450 करोड़ रुपये है। यह कंपनी मुख्य रूप से व्हीकल फाइनेंस और एसएमई बिज़नेस लोन देती है। यानी इसका बिजनेस मॉडल “लेंडिंग” पर आधारित है। लेंडिंग बिजनेस अपने आप में ही हाई रिस्क सेक्टर होता है, और जब इसे एक छोटी कंपनी करती है, तो जोखिम और भी बढ़ जाता है। एक फिनट्रेड का बिजनेस मॉडल दिलचस्प जरूर है, लेकिन जोखिम बहुत ज्यादा है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो डीप रिसर्च करें, कंपनी के एनपीए, लोन पोर्टफोलियो और प्रमोटर स्ट्रक्चर को अच्छी तरह समझें। बिना उचित अध्ययन के इसमें पैसा लगाना खतरनाक साबित हो सकता है।


(शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख