UTI Multi Asset Fund: फंड मैनेजर श्रवण गोयल से जानें इस फंड की खासियतें
यूटीआई मल्टी एसेट फंड एक साथ इक्विटी यानी शेयरों, डेट यानी ऋण पत्रों और सोने, यानी तीन अलग तरह की संपत्तियों (एसेट) में निवेश की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस फंड की विशेषताएँ क्या हैं, किस तरह के निवेशकों के लिए इसमें पैसा लगाना अच्छा है?