MCX Crude oil : क्या है शोमेश कुमार की दमदार Strategy
कच्चा तेल पर मेरा नजरिया बिल्कुल नहीं बदला है। मुझे लगता है कि इसे 80 से 100 के बीच में कंसोलिडेट करना चाहिए। इसका चार्ट देखकर लग रहा है कि इसमें आगे की चाल 88 डॉलर का स्तर निकलने के बाद ही बनेगी, उससे पहले मुझे तो नहीं लगा रहा है।