शेयर मंथन में खोजें

अमेरिकी बाजार में हुई बढ़त, डॉव जोंस 259 अंक चढ़ा

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती दर्ज की गयी, जिससे डॉव जोंस 22,000 के ऊपर पहुँच गया।

अमेरिका में आये तूफान इर्मा द्वारा फ्लोरिडा में उम्मीद से कम नुकसान पहुँचाने और उत्तर कोरिया द्वारा कोई नया परमाणु परीक्षण न किये जाने से बाजार में विश्वास बढ़ा। कल एसऐंडपी 500 के सभी 11 सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गयी, जिससे यह नये रिकॉर्ड स्तर पर भी बंद हुआ।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 259.58 अंक या 1.19% की बढ़त के साथ 22,057.37 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 72.07 अंक या 1.13% की मजबूती के साथ 6,432.26 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 26.68 अंक या 1.08% की मजबूती के साथ 2,488.11 पर बंद हुआ। इसके अलावा सोमवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.23% की मजबूती दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 48.07 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार में भी वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख