शेयर मंथन में खोजें

निचले स्तरों से संभल कर सपाट बंद हुआ अमेरिकी बाजार

गुरुवार को अमेरिकी बाजार निचले स्तरों से संभल कर सपाट बंद होने में कामयाब रहा।

एक समय करीब 400 अंक टूटने के बावजूद डॉव जोंस हरे निशान में बंद हुआ। वहीं निवेशकों को आज आने वाली मासिक रोजगार रिपोर्ट का इंतेजार है। कल अमेरिकी बाजार में अस्थिर व्यापार वॉल स्ट्रीट को प्रभावित करने में असफल रहने वाले तिमाही परिणामों, फेडरल रिजर्व की नीति योजना पर अनिश्चितता और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव के कारण देखने को मिला।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 5.17 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 23,930.15 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 12.74 अंक या 0.18% की मामूली गिरावट के साथ 7,088.15 पर रहा, जबकि एसऐंडपी 500 (S&P 500) 5.94 अंक या 0.23% की कमजोरी के साथ 2,629.73 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का भाव 0.73% की मजबूती के साथ 68.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीयन बाजारों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख