छोटी अवधि में अब भी कमजोर है बाजार, खरीदारी के स्तर देखें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (13 फरवरी) को प्रमुख सूचकांक में उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला था। अप्रत्याशित चाल के बाद निफ्टी 113 अंक और सेंसेक्स 483 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।