शेयर मंथन में खोजें

एचयूएल (HUL) में हिस्सेदारी बढ़ायेगी यूनिलीवर पीएलसी (Unilever PLC)

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में यूनिलीवर पीएलसी (Unilever PLC) की अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना है।
यूनिलीवर पीएलसी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए शेयर बाजार में खुला प्रस्ताव (ओपन ऑफर) दिया है। यूनिलीवर ने कंपनी के 48,70,04,772 शेयरों के लिए 600 रुपये प्रति शेयर का प्रस्ताव दिया है। इस तरह यूनिलीवर कंपनी में 22.52% हिस्सा खरीदेगी और यूनिलीवर की कंपनी में हिस्सेदारी 52.48% से बढ़कर 75% हो जायेगी। अभी कंपनी में एफआईआई की 22.11%, डीआईआई की 8.06% और अन्य की 17.35% की हिस्सेदारी है। 
शेयर बाजार में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 597 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि इसकी बढ़त में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 17.28% की तेजी के साथ 583.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"