शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मुनाफा बढ़ कर 1844 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मुनाफे 30% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 1844 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1417 करोड़ रुपये रहा था। 
अप्रैल-जून 2013-14 तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 18% बढ़ कर 11589 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 9825 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। शुद्ध ब्याज आय या एनआईआई (ब्याज प्राप्ति में ब्याज खर्च घटा कर) 30 जून 2013 की तिमाही में 21% बढ़ कर 4419 करोड़ रुपये हो गयी। 
शेयर बाजार में एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट का रुख रहा। नतीजे की खबर आते ही बीएसई में बैंक का शेयर 647 रुपये तक फिसल गया। हालाँकि बाद में इसकी गिरावट में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में बैंक का शेयर 2.36% की कमजोरी के साथ यह 662.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"