शेयर मंथन में खोजें

कॉर्पोरेशन बैंक का मुनाफा 11.75% गिरा

कॉर्पोरेशन बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 204.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

जो पिछले वर्ष के पहली तिमाही में कमाये गये 231.47 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 11.75% कम है। वहीं पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 944.24 करोड़ रुपये और गैर ब्याज आय 361.60 करोड़ रुपये रही है। डूबे कर्ज की मात्रा पर नजर डाले तो पहली तिमाही में सकल एनपीए 5.43% रहा जो पिछले वर्ष 3.96% था और शुद्ध एनपीए 3.55% रहा जो पिछले वर्ष 2.71% था
बएसई में इसका शेयर दोपहर 3.15 पर 0.65% की मजबूती के साथ 54.15 रुपये का भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन 7 अगस्त)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख