शेयर मंथन में खोजें

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) बेचेगी लूसी स्विचगियर के अपने शेयर

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) कंपनी, सीजी लूसी स्विचगियर कंपनी के अपने शेयर बेचने जा रही है। कंपनी अपनी 50 हस्सेदारी 42 करोड़ रुपये में अपनी एक ब्रिटिश सहायक कंपनी को बेचेगी। कंपनी के निदेशकों ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। सीजी बिजली क्षेत्र की कंपनी है जो करीब 85 देशों में कार्य कर रही है। सीजी में 15000 लोग कार्य करते हैं।
बीएससी में आज इसका शेयर 179.90 के भाव पर खुला और दोपहर 1 बजे 0.15 पैसे या 0.08% की बढ़त के साथ 178.50 के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन 8 अक्टूबर)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख