शेयर मंथन में खोजें

रेटिंग घटने से एस डी एल्युमीनियम (Ess Dee Aluminium) का शेयर निचले सर्किट पर

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग ने कोलकाता की कंपनी एस डी एल्युमीनियम (Ess Dee Aluminium) की रेटिंग घटा कर 'केयर डी' दी कर है, जो डिफॉल्ट श्रेणी की रेटिंग है।

पैकिंग सामग्री बनाने वाली कंपनी एस डी एल्युमीनियम की रेटिंग पहले बीबीबी- थी। रेटिंग में इस कमी का एक तीखा असर आज एस डी एल्युमीनियम के शेयर भाव पर दिखा और इसने निचला सर्किट छू लिया। केयर रेटिंग घटाने का कारण बताते हुए कहा है कि नकदी की कमी के कारण कंपनी अपने ऋणों को चुकाने में देरी करती रही है, जिसके मद्देनजर यह फैसला किया गया।
आज एस डी एल्युमीनियम का शेयर पिछले बंद भाव 255.80 रुपये के मुकाबले कमजोरी दर्शाते हुए 252.00 रुपये पर खुला, मगर कुछ ही मिनटों के अंदर इसकी गिरावट काफी तीखी हो गयी। इसके बाद यह पूरे सत्र में भारी दबाव में रहा। आखिरी घंटे में इसकी कमजोरी और ज्यादा बढ़ गयी, जिसमें यह 204.70 रुपये के निचले स्तर तक टूट गया, जो आज के लिए इसके निचले सर्किट की सीमा थी। अंत में यह 50.00 रुपये या 19.55% के भारी नुकसान के साथ 205.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख