शेयर मंथन में खोजें

एनएमडीसी (NMDC) ने किया 28.32 एमटी कच्चे लोहे का उत्पादन

एनएमडीसी ने वर्ष 2015-16 के दौरान 28.32 एमएन टन कच्चे लोहे का उत्पादन किया है। इस समान अवधि में कंपनी ने 28.87 एमटी कच्चे लोहे की बिक्री की है।

कंपनी ने छत्तीसगढ़ में 16.60 एमटी का कच्चे लोहे का उत्पादन और 16.40 एमटी की बिक्री किया है। कर्नाटका के खदानों से कच्चे लोहे का उत्पादन 11.72 एमटी हुआ है। वहीं 12.47 एमटी की बिक्री हुयी है। बीएसई में एनएमडीसी के शेयर पिछले दिन के 101.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 102.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.05 बजे कंपनी के शेयर 0.40 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 101.55 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 40,420.12 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख