शेयर मंथन में खोजें

नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल (Navin Fluorine International) का सालाना लाभ और आय बढ़ी, शेयर उछला

नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल (Navin Fluorine International) के लाभ और आय में सालाना आधार पर वृद्धि हुई है।

वार्षिक आधार पर कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 के 49.38 करोड़ रुपये की तुलना में 2015-16 में बढ़ कर 86.46 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी की आय 546.12 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 636.23 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल का शेयर शुक्रवार के 1,745.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को जबरदस्त बढ़त के साथ 1,987.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 2,050.00 रुपये और निचला स्तर 1,944.50 रुपये रहा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 220.75 रुपये (12.65%) की उछाल के साथ 1,966.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 2 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख