शेयर मंथन में खोजें

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (Great Eastern Shipping) के लाभ और आय में गिरावट, शेयर कमजोर

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (Great Eastern Shipping) के तिमाही लाभ में वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 57.5% की गिरावट आयी है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 137 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 58.2 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी 0.8% की गिरावट आयी है। वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में कंपनी की आय 884.2 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में घट कर 876.7 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग का शेयर गुरुवार के 316.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 308.65 रुपये पर खुला। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 7.85 रुपये (2.48%) की गिरावट के साथ 308.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख