विनीता जी का प्रश्न रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स को लेकर है। कंपनी में निवेश किए हुए उन्हें एक साल हो चुका है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए स्टॉक में सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इसमें हाल के महीनों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। हालाँकि, कंपनी के सेल्स डेटा पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। पिछले वर्षों में जहाँ इसकी बिक्री 35–40% की दर से बढ़ रही थी, वहीं अब यह घटकर लगभग 13–15% रह गई है। इसका अर्थ है कि कंपनी की ग्रोथ रफ्तार धीमी हो रही है और भविष्य की संभावनाएँ कमजोर पड़ रही हैं। कुल मिलाकर, रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स फिलहाल एक महँगे वैल्यूएशन पर है और बिक्री में गिरावट इसे और चुनौतीपूर्ण बना रही है।
(शेयर मंथन, 08 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)