आईओएल (IOL) केमिकल और फार्मास्यूटिकल्स को EDQM यानी ईडीक्यूएम प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) मिला है। कंपनी को यह प्रमाणपत्र पैंटोप्राजोल सोडियम सेसक्विहाइड्रेट (Pantoprazole Sodium Sesquihydrate) की आपूर्ति के लिए मिला है।
कंपनी को यह प्रमाण पत्र यूरोपीय बाजारों में पैंटोप्राजोल सोडियम सेसक्विहाइड्रेट की आपूर्ति के लिए मिला है। आपको बता दें कि ईडीक्यूएम यानी यूरोपियन डायरेक्टोरेट फॉर द क्वालिटी ऑफ मेडिसिन ऐंड हेल्थकेयर एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो यूरोप में एपीआई (API) या फार्मा उत्पादों की बिक्री के लिए जरूरी होता है। पैंटोप्राजोल सोडियम सेसक्विहाइड्रेट एक एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएंट (API) है जो एक प्रोटोन पंप इनहिबिटर का काम करता है। इसका इस्तेमाल गैस्ट्रिक एसिड स्राव (सीक्रिशन) को रोकने में किया जाता है। आईओएल (IOL) केमिकल ने वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में पैंटोप्राजोल सोडियम सेसक्विहाइड्रेट का उत्पादन शुरू किया था। कंपनी ने यह उत्पादन अपने पंजाब इकाई में शुरू किया था। कंपनी को सीईपी (CEP) यानी सर्टिफिकेट ऑफ सूटेबिलिटी (certificate of suitability) मिलने से पूरे यूरोप में एपीआई का निर्यात कर पाएगी। कंपनी की कुल क्षमता सालाना 240 टन उत्पादन करने की है।
आपको बता दें कि कंपनी वैश्विक स्तर पर आईबुप्रोफेन एपीआई का सबसे बड़ा उत्पादक है और 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 13 से ज्यादा एपीआई मौजूद है जिसमें मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड, Clopidogrel बाइसल्फेट फॉर्म-II, फेनोफाइब्रेट,पैरासिटामोल इत्यादि।
(शेयर मंथन 08 नवंबर, 2022)
Add comment