शेयर मंथन में खोजें

एसबीआई (SBI) का केएफडब्लयू के साथ लोन को लेकर करार

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) जर्मन डेवलपमेंट बैंक केएफडब्लयू (KfW) के साथ लोन को लेकर समझौता किया है।

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह लोन समझौता सोलर प्रोजेक्ट की फंडिंग के लिए किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 15 करोड़ यूरो यानी करीब 1240 करोड़ रुपये के लोन को लेकर समझौता किया है। लंबी अवधि के लोन के लिए यह करार इंडो-जर्मन सोलर समझौता के तहत किया गया है। इस लोन की रकम से नए और आने वाले सोलर प्रोजेक्ट्स को रकम मुहैया कराई जाएगी। यह रकम देश के सीओपी26 (COP26) यानी कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज 26 के दौरान तय किए गए लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान देगा। एसबीआई (SBI) और जर्मन डेवलपमेंट बैंक केएफडब्लयू (KfW) के बीच हुए समझौते के पहले चरण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद दूसरा चरण शुरू हो रहा है। यह समझौता सोलर पार्टनरशिप (करार) सोलर/फोटो वोल्टिक को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्विनी तिवारी ने कहा कि बैंक ने सोलर प्रोजेक्ट की सतत फंडिंग के लिए एक और कदम उठाया है। बैंक ने देश की रिन्युएबल ऊर्जा लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यवस्था की है। साथ ही बैंक ने फंडिंग की व्यवस्था के साथ वातावरण और सामाजिक मानक का भी ख्याल रखा है। आपको बता दें कि 2015 नई दिल्ली और बर्लिन के बीच एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया था। इस समझौते पत्र के तहत सौर ऊर्जा को तकनीकी और वित्तीय सहयोग के जरिए बढ़ाना है। इस समझौते के तहत जर्मनी ने भारत को सस्ते दरों पर लोन मुहैया कराने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी। जर्मनी ने 100 करोड़ यूरो लोन की रकम मुहैया कराने की इच्छा दिखाई थी। जर्मनी ने यह रकम केएफडब्लयू (KfW) के जरिए मुहैया कराने की बात कही थी।

(शेयर मंथन 16 नवंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"