दूसरी तिमाही में पुणे की ऑटोमोटिव फोर्जिंग कंपनी भारत फोर्ज के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में करीब 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 312 करोड़ रुपये से घटकर 268 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। वहीं कंपनी की स्टैंडअलोन आय 1607 करोड़ रुपये से बढ़कर 1864 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के स्टैंडअलोन आय में करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 486 करोड़ रुपये से घटकर 453 करोड़ रुपये के स्कर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मार्जिन दूसरी तिमाही में 30 फीसदी से घटकर 24.3 फीसदी हो गया है।
वही कंपनी ने 1.50/शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख 25 नवंबर तय की गई है। वहीं शेयरधारकों को 13 दिसंबर या इससे पहले अंतरिम डिविडेंड का भुगतान हो जाएगा। दूसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय 47.7 करोड़ रुपये रही है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.40% गिर कर 835.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2022)
Add comment