शेयर मंथन में खोजें

केआई मोबिलिटी सॉल्यूशंस में 7.09 फीसदी खरीदेगी कैस्ट्रॉल इंडिया

कैस्ट्रॉल इंडिया Ki Mobility यानी केआई मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड में 7.09 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। कैस्ट्रॉल इंडिया 7.09 फीसदी हिस्से के लिए 5.98 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

 यह रकम करीब 488 करोड़ रुपये के करीब है। हिस्सा खरीद की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। जनवरी 2023 तक हिस्सा खरीद प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। केआई मोबिलिटी सॉल्यूशंस टीवीएस (TVS) ऑटोमोबाइल सॉल्यूशंस की डिजिटल सब्सिडियरी है। कंपनी के मुताबिक इस अधिग्रहण का लक्ष्य सर्विस और मेंटेनेंस के क्षेत्र में दायरा बढ़ाना है। कंपनी आंतरिक दहन इंजन (ICE) आईसीई और बिजली से चलने वाली गाड़ियों के क्षेत्र में सर्विस और रख-रखाव का दायरा बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा Ki मोबिलिटी के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में तकनीकी करार बढ़ाएगी। साथ ही कारोबार के नए अवसर भी तलाशेगी। इसके अलावा साझेदारी के तहत कैस्ट्रॉल और केआई मोबिलिटी सॉल्यूशंस भारत के अलावा चुनिंदा बाजारों में भी सर्विस मुहैया कराएगी।Ki Mobility ऑनलाइन और ऑफलाइन डिजिटल प्लैटफॉर्म चलाती है। फिलहाल कैस्ट्रॉल इंडिया सर्विस और रख-रखाव के क्षेत्र में काम कर रही है जिसमें 220 ऑटो सर्विस पैसेंजर कार वर्कशॉप शामिल है। कंपनी देशभर में 110 शहरों में कारोबार करती है। इसके अलावा दोपहिए वाहनों के लिए 42 एक्सप्रेस ऑयल चेंज आउटलेट्स पर भी अपनी सुविधा देती है। इस प्लैटफॉर्म का नाम myTVS है। यह दोपहिए, पैसेंजर कार और व्यावसायिक गाड़ियों के लिए सर्विस मुहैया कराती है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 0.31% चढ़ कर 130.55 रुपये प्रति पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 25 नवंबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"