शेयर मंथन में खोजें

ल्यूपिन का ब्राजील में 9 ब्रांड्स के अधिग्रहण के लिए करार

 दवा कंपनी ल्यूपिन ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसकी ब्राजील की सब्सिडियरी ने उत्पाद अधिग्रहण के लिए करार किया है। कंपनी 9 उत्पादों का अधिग्रहण बॉश हेल्थ कंपनीज इंक (Bausch Health Companies Inc) से करेगी।

 कंपनी की सब्सिडियरी मेडक्यूमिका (MedQuímica) ने बॉश हेल्थ साथ करार किया है। BL Indústria Ótica Ltda: Bausch Health Companies Inc की सब्सिडियरी है। उत्पादों के अधिग्रहण के लिए तय शर्तों के आधार पर समझौता किया है। समझौते के तहत मेडक्यूमिका (MedQuímica) उत्पादों के राइट्स का अधिग्रहण करेगी। समझौते के तहत लिम्बिट्रॉल (Limbitrol), मेलेरिल (Melleril) और डाल्माडोर्म (Dalmadorm) उत्पाद का अधिग्रहण करेगी।इन दवाओं का इस्तेमाल सेंट्रल नर्वस सिस्टम से जुड़ी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा सब्सिडियरी बैक्रोसिन (Bacrocin), ग्लाइक्विन (Glyquin), सोलाक्विन (Solaquin), ऑक्सीपेले (Oxipelle) और इफ्यूरिक्स (Efurix) का भी अधिग्रहण करेगी।इन दवाओं का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा क्यूप्रीमिन (Cuprimine) दवा का इस्तेमाल विल्सन बीमारी के इलाज में किया जाता है। मेडक्यूमिका (MedQuímica) के प्रबंध निदेशक के मुताबिक अधिग्रहण किए गए ब्रांड्स ब्राजील में काफी लोकप्रिय और चलन में है। साथ ही चिकित्सा जगत में इन दवाओं का इस्तेमाल भरोसे, सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ किया जाता है। इस अधिग्रहण से ब्राजील में कंपनी के पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी होगी। साथ ही कंपनी की बाजार में साख के अलावा बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। ल्यूपिन का शेयर सोमवार को बीएसई (BSE) 1.79% चढ़ कर 732.35 प्रति शेयर पर बंद हुआ ।

 

(शेयर मंथन 28 नवंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"