शेयर मंथन में खोजें

अमेरिकी कंपनी अदारा इंक (Adara Inc) का अधिग्रहण करेगी रेटगेन ट्रैवल

सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SaaS) कंपनी रेटगेन ट्रैवल की अधिग्रहण की योजना है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में अमेरिकी कंपनी के अधिग्रहण के बारे में कहा गया है। यह एक ग्राहकों से जुड़ा एक इंटेलीजेंस फर्म है जिसका नाम अदारा इंक (Adara Inc) है।

 कंपनी यह अधिग्रहण 1.61 करोड़ अमेरिकी डॉलर में करेगी। आपको बता दें कि यह सौदा पूरी तरह से नकदी में होगा। कंपनी का यह अधिग्रहण उसके विजन के मुताबिक है। कंपनी का विजन एक ऐसा इंटीग्रेटेड रेवमैक्स (Revmax) प्लैटफॉर्म बनाना है जिसका फोकस ग्राहकों के अधिग्रहण केअलावा वॉलेट साझा विस्तार पर हो। इससे कंपनी को विश्व के सबसे बड़े और यात्रा से जुड़े आंकड़ों का व्यापाक साधन बनने में मदद मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह आंकड़ा अनुमति और नियमों के जरिए जुटाए गए होंगे। यह आंकड़ा यात्रा करने वाले ग्राहक के हर कदम पर असर डालने में कामयाब होगा। कंपनी को उम्मीद है कि एसेट परचेज एग्रीमेंट के पूरा होने के एक महीने के भीतर सौदा पूरा हो जाएगा। इस सौदे के तहत शेयर खरीद की कोई प्रक्रिया नहीं होगी। यह अधिग्रहण करीब 132.4 करोड़ रुपये में होगा। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी को बड़े एंटरप्राइजेज में मार्केटिंग और व्यावसायिक नेतृत्व तक पहुंच और गहरी हो जाएगी। इसके अलावा सहयोगी ट्रैवल सेगमेंट जैसे डेस्टिनेशन मार्केटिंग ऑर्गेनाइजेशन और दूसरे एयरलाइन्स का विस्तार भी इसमें शामिल है। अदारा इंक का गठन 2009 में Charles Mi (चार्ल्स मी) ने सैन फ्रांसिस्को में किया था। यह कंपनी ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी के नामी इंडस्ट्री-ब्लूचिप एंटरप्राइजेज को मदद करती है ताकि वे तेजी से बढ़ रहे वैश्विक अर्थव्यवस्था में ग्राहकों के शामिल होने के सबसे ज्यादा इंटेलीजेंस के जरिए अनुमान लगा सकें। साथ हीं कंपनी की कमर्शियल टीम को नामी होटल श्रृंखला, एयरलाइन्स और कार रेंटल कंपनियों को कंसोलिडेट करने में मदद मिलेगी जहां अदारा के साथ रेटगेन की भी पहुंच थी।

(शेयर मंथन 09 जनवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"