दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा को अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि इस दवा का इस्तेमाल खून में यूरिक एसिड की मात्रा ज्यादा होने पर किया जाता है।
कंपनी को इस दवा की बिक्री के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को Febuxostat यानी फेबुक्सोस्टैट के जेनरिक संस्करण की दवा को यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली है। यूएसएफडीए से इस दवा के 40 और 80 एमजी (MG) यानी मिलीग्राम क्षमता वाली दवा की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का उत्पादन ग्रुप के फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग इकाई मोरैया में होगी जो गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। फेबुक्सोस्टैट का इस्तेमाल हाइपरयूरिसेमिया यानी खून में यूरिक एसिड की अधिक मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है,खासकर वैसे मरीजों में जो गाउट से पीड़ित हैं। वैसे मरीज जिनका इलाज allopurinol यानी एलोप्यूरिनॉल से किया जा रहा है, लेकिन वो असरदार नहीं है या बेहतर तरीके से काम नहीं कर रहा है, या फिर एलोप्यूरिनॉल से उनका इलाज नहीं किया जा सकता है। इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना कारोबार 3.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर आज 3.24% चढ़ कर 457.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 10 जनवरी, 2023)
Add comment