पीएनबी (PNB) हाउसिंग फाइनेंस को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर यानी सेबी से राइट्स इश्यू के लिए मंजूरी मिल गई है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को सेबी से 2500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए मंजूरी मिली है।
सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अब शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए 2500 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। आपको बता दें कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी की सब्सिडियरी कंपनी है। पंजाब नेशनल बैंक की हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी ने सेबी के पास दिसंबर 2022 में राइट्स इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था। कंपनी को राइट्स इश्यू के लिए 6 मार्च को ऑब्जर्बेशन मिला था, जो कि किसी भी कंपनी के राइट्स इश्यू के लिए जरूरी होता है। ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस राइट्स इश्यू के जरिए फुली पेड अप इक्विटी शेयर जारी करेगी। यह शेयर मौजूदा शेयरधारकों को जारी किए जाएंगे जिसकी रकम 2500 करोड़ रुपये से अधिक की नहीं होगी। कंपनी की राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कैपिटल बेस को मजबूत करना है। राइट्स इश्यू के बाद प्रोमोटर के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक की हिस्सेदारी 32.53 फीसदी से घटकर 30 फीसदी पर आ जाएगी। हालाकि 26 से ज्यादा हिस्सा पंजाब नेशनल बैंक के पास होने से वह प्रोमोटर बना रहेगा।
आपको बता दें कि पीएनबी हाउसिंग बोर्ड ने मार्च 2022 में 2500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू जारी करने को मंजूरी दी थी। इसके बाद पिछले साल नवंबर में बोर्ड ने सेबी के पास ड्राफ्ट लेटर ऑफर को मंजूरी दी थी।पीएनबी हाउसिंग की 4000 करोड़ रुपये की इक्विटी कैपिटल जुटाने की योजना है। इसके लिए कंपनी ने मई 2021 में संयुक्त उपक्रम के साझीदार कार्लाइल ग्रुप के साथ करार किया था, जिसमें दूसरे निवेशक भी शामिल थे। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई (BSE) पर 4.07% गिर कर 582.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 मार्च, 2023)
Add comment