इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 389 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ (IPO) जल्द ही खुलने वाला है। कंपनी ने 89.27 इक्विटी शेयर 24 फंड हाउस को 436 रुपए प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किया है।
इन शेयरों के आवंटन से कंपनी ने 389 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एवलॉन टेक्नोलॉजी ने जिन फंड हाउस को शेयर आवंटित किया है उसमें नोमुरा, गोल्डमैन सैक्स, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (AB Sun Life), एचडीएफसी (HDFC) लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, फ्रैंकलिन इंडिया म्यूचुअल फंड, अशोका इंडियाअपरचुनिटी फंड, एचडीएफसी (HDFC) म्यूचुअल फंड और व्हाइट ओक कैपिटल शामिल हैं। एवलॉन टेक्नोलॉजी की आईपीओ (IPO) में करीब 320 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने की योजना है। वहीं कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 545 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री करेगी। ऑफर फॉर सेल में प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा यानी प्राइस बैंड 415-436 रुपए के बीच रखा है। कंपनी का शेयर आम जनता के सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अप्रैल से खुलेगा। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरुरतों के साथ सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी ने 75 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी क्यूआईआई (QII) के लिए सुरक्षित है, वहीं 15 फीसदी गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रखा गया है। बाकी का 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रखा गया है। एवलॉन टेक्नोलॉजी का गठन 1999 में किया है। कंपनी की भारत और अमेरिका सहित कुल 12 मैन्युफैक्चरिंग इकाई है। आईपीओ के लिए जेएम (JM) फाइनेंशियल,डीएएम (DAM) कैपिटल एडवाइजर्स, आईआईएफएल (IIFL) सिक्योरिटीज ऐंड नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी ऐंड सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त किए गए हैं। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर 18 अप्रैल को लिस्ट होगी।
(शेयर मंथन, 1 अप्रैल, 2023)
Add comment