शेयर मंथन में खोजें

जॉनसन एंड जॉनसन ने कैंसर के दावों को निपटाने के लिए 9 अरब डॉलर की पेशकश की

प्रमुख अमेरिकी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने टैल्कम पाउडर से कैंसर के वर्षों पुराने मुकदमे हल करने के लिए 8.9 अरब डॉलर के समझौते का प्रस्ताव दिया। जेएंडजे को टैल्कम पाउडर को लेकर हजारों मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है।

मुकदमों में दावा किया गया है कि टैलकम पाउडर में एस्बेस्टस के अंश हैं, जिन्हें डिम्बग्रंथि के कैंसर के लिए दोषी ठहराया गया है। न्यू जर्सी स्थित कंपनी ने मंगलवार को कहा कि प्रस्तावित निपटान कॉस्मेटिक टैल्क मुकदमेबाजी से उत्पन्न सभी दावों को समान रूप से और कुशलता से हल करेगा। अगर ज्यादातर वादी और अदालत से मंजूरी मिलती है कि तो 8.9 अरब का भुगतान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में अब तक के सबसे बड़े उत्पाद देयता निपटानों में से एक होगा।

फर्म ने कभी भी गलत काम करने की बात स्वीकार नहीं की है, लेकिन मई 2020 में अमेरिका और कनाडा में अपने टैल्क-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर दी है। जेएंडजे के उपाध्यक्ष (मुकदमा) एरिक हास ने एक बयान में इन दावों को झूठा बताया कहा कि इनमें वैज्ञानिक योग्यता की कमी है।

जेएंडजे ने कहा कि 8.9 अरब डॉलर का भुगतान 25 वर्षों में हजारों दावेदारों को जे एंड जे की सहायक कंपनी, एलटीएल मैनेजमेंट एलएलसी के माध्यम से किया जाएगा, जिसे दावों को संबोधित करने के लिए स्थापित किया गया था और दिवालियापन संरक्षण के लिए आवेदन किया गया है। इसमें कहा गया है कि एलटीएल ने इन शर्तों पर वैश्विक प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए 60,000 से अधिक मौजूदा दावेदारों से प्रतिबद्धता हासिल की है। एलटीएल से जुड़े पिछले समझौते को अपीलीय अदालत ने खारिज कर दिया था और एक दिवालियापन अदालत को अब नए एलटीएल दिवालियापन फाइलिंग और निपटान को मंजूरी देनी होगी।

(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"