हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लेलैंड ने ई-मार्केटप्लेस को बाजार में उतारा है। कंपनी ने 'Re-AL' नाम से ई-मार्केटप्लेस को बाजार में उतारा है। कंपनी इस पोर्टल का इस्तेमाल यूज्ड कमर्शियल गाड़ियों के लिए करेगी।
ई-मार्केटप्लेस ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। ग्राहक इसके जरिए अपनी मौजूदा गाड़ियों को एक्सचेंज कर अपग्रेड कर सकेंगे। ग्राहकों को कंपनी पुरानी कमर्शियल गाड़ियों के बदले ट्रक या बस ऑफर कर रही है। अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेनु अग्रवाल भारी व्यावसायिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी को भरोसा है कि यूज्ड गाड़ियों के असंगठित कारोबार में इस पोर्टल से पारदर्शिता बढ़ेगी। इस डिजिटल सर्विस के जरिए कंपनी ग्राहकों को कई सुविधाएं देगी। ग्राहक अपने पसंद की गाड़ियां चुन सकेंगे, हालाकि इसके लिए उनके पास मान्यता प्राप्त कागजात का होना जरूरी होगा। शेनु अग्रवाल के मुताबिक कंपनी के डिजिटल बदलाव की इस यात्रा में यह पोर्टल एक मील का पत्थर साबित होगा।
अशोक लेलैंड के मीडियम, हैवी कमर्शियल गाड़ियों के कारोबार के प्रेसिडेंट संजीव कुमार ने कहा कि यूज्ड गाड़ियों के कारोबार पर कंपनी का फोकस है। यह ग्राहकों को उनकी पुरानी गाड़ियों का बेहतर वैल्यू देने में मददगार साबित होता है। हमारा मानना है कि इससे ग्राहकों को एक अलग अनुभव मिलेगा जहां पर वे अपनी पुरानी गाड़ियों के बदले कंपनी की नई ट्रक और बस ले जा सकेंगे।
(शेयर मंथन 16 अप्रैल,2023)
Add comment