शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 87.7% बढ़ा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुनाफे में 87.7% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 2168.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 4070 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 24.4% की वृद्धि हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 8838.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 10996.7 करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस NPA 3.79% से घटकर 3.51% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 2.5% से बढ़कर 2.99% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 0.89% से घटकर 0.79% पर पहुंच गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा के आरओए यानी (ROA) रिटर्न ऑन एसेट्स 0.68% से बढ़कर 1.11% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) रिटर्न ऑन इक्विटी 13.63% से बढ़कर 20.03% हो गया है। वहीं गोल्ड लोन में 32.1% की बढ़ोतरी हो गई है। 


वैश्विक स्तर पर ब्याज से शुद्ध मार्जिन तिमाही आधार पर 3.53% से घटकर 3.27% हो गया है। वही घरेलू स्तर पर ब्याज से शुद्ध मार्जिन 3.65% से घटकर 3.42% के स्तर पर आ गया है। कासा रेश्यो (CASA) तिमाही आधार पर 42.25% से घटकर 40.33% हो गया है। वहीं प्रोविजन में सालाना आधार पर 15.5% की बढ़ोतरी हुई है और यह 1684.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1946.8 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 37% वृद्धि के साथ 1420.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1946.8 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं फ्रेश स्लिपेजेज यानी नए एनपीए (NPA) में सालाना आधार पर 33.2% की बढ़ोतरी हुई है। यह 2452 करोड़ रुपये से बढ़कर 3266 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए में 45.7% की वृद्धि देखने को मिली है। यह 2242 करोड़ रुपये से बढ़कर 3266 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वैश्विक एडवांस में 18% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं रिटेल एडवांस 24.8% बढ़ा है। वैश्विक जमा वृद्धि 16.2% रही है।

(शेयर मंथन, 06 अगस्त, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"