शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में हिन्डाल्को का मुनाफा 40.4% घटा

हिन्डाल्को ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। हिन्डाल्को का मुनाफा पहली तिमाही में 40.4% गिरा है। पहली तिमाही में मुनाफा 4119 करोड़ रुपये से घटकर 2454 करोड़ रुपये रह गई है।

 वहीं कंपनी की आय में 8.6% की गिरावट देखी गई है। आय 58018 करोड़ रुपये से घटकर 52991 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 32% की गिरावट देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 8429 करोड़ से घटकर 5719 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं मार्जिन 14.5% से घटकर 10.8% के स्तर पर पहुंच गया है। सस्ते कच्चे माल और पावर, फ्यूल की लागत में कटौती के बावजूद भी मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है। सब्सिडियरी नोवेलिस के कमजोर प्रदर्शन, कम रियलाइजेशन के अलावा धीमी मांग के कारण भी कंपनी के मुनाफे पर असर देखने को मिला है।

कच्चे माल की लागत में कमी देखने को मिली है और यह 35313 करोड़ रुपसे से घटकर 31,786 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं पावर और फ्यूल पर खर्च भी 4018 करोड़ रुपये से घटकर 3757 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। सब्सिडियरी नोवेलिस के कामकाजी मुनाफे में 20.3% की गिरावट देखी गई और यह 3456 करोड़ रुपये रहा है। वहीं तिमाही आधार पर कामककाजी मुनाफा 4.3% बढ़ा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद नोवेलिस का प्रदर्शन बेहतर रहा है। भारतीय कारोबार से आय 8050 करोड़ रुपये से बढ़कर 8064 करोड़ रुपये हो गया है। हिन्डाल्को का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.08% गिर कर 455.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 8 अगस्त 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"