आईटी कंपनी इन्फोसिस एस ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 4.5% बढ़ा है। कंसोलिडेटेड मुनाफा 5945 करोड़ रुपये से बढ़कर 6212 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 2.8% की मामूली बढ़त देखने को मिली है।
कंसोलिडेटेड आय 37,933 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय 2.2% बढ़कर 461.7 करोड़ से बढ़कर 471.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं EBIT में 4.9% की बढ़त देखने को मिली है। EBIT 7891 करोड़ रुपये से बढ़कर 8274 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 20.8% से बढ़कर 21.2% हो गया है। कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने सीसी रेवेन्यू ग्रोथ 2.3% रहा है। वहीं टीसीवी (TCV) यानी टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यु 770 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या में 7530 से कमी आई है। कंपनी ने सैलरी में बढ़ोतरी को 1 नवंबर से लागू करने का फैसला लिया है।
सीसी रेवेन्यू गाइडेंस में संशोधन कर 1-2.5% के रेंज पर तय किया है। कंपनी ने पिछली तिमाही में रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती की थी। ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस को 20-22% पर बरकरार रखा है।
वहीं टेमासेक के साथ संयुक्त उपक्रम करार को 5 साल के लिए विस्तार देने का फैसला लिया गया है। कंपनी के बीएफएसआई (BFSI) सेगमेंट के आय में 7.3% की कमी दर्ज की गई है। वहीं रिटेल कारोबार की आय में 9.2% की बढ़ोतरी देखी गई है। कम्युनिकेशंस सेगमें में 4.3% की कमी दर्ज हुई है। एनर्जी, यूटिलिटीज सेगमेंट से आय में 5.1% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट से आय में 12.6% की वृद्धि देखी गई है। वहीं हाईटेक सेगमेंट से आय में 0.6% की गिरावट देखने को मिली है। लाइफ साइंसेज कारोबार से आय में 18.4% की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.82% गिर कर 1452.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 12 अक्टूबर, 2023)
Add comment