जायडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडियरी माइलैब डिस्कवरी में 6.5% हिस्सा खरीदेगी
जायडस लाइफसाइंसेज ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी माइलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Mylab Discovery Solutions Private Ltd) में 6.5% हिस्से का अधिग्रहण करेगी। कंपनी 6.5% हिस्से के अधिग्रहण के लिए 106 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी जायडस एनिमल हेल्थ ऐंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने एक शेयर खरीद समझौता यानी (Share Purchase Agreement) SPA किया है।