कंपनियों की आय, जीडीपी सकारात्मक
पंकज पांडेय
रिटेल रिसर्च प्रमुख, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
कंपनियों की आय (कॉर्पोरेट अर्निंग), जीडीपी वृद्धि और जीएसटी एवं नरम महँगाई दर जैसे आर्थिक संकेतक बाजार के लिए सकारात्मक हैं। पर वैश्विक मंदी की चिंताओं और भूराजनीतिक (जियोपॉलिटिकल) हालात का भारतीय बाजार पर नकारात्मक असर हो सकता है।
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज में सुधार के लिए इंद्रधनुष नाम से सात सूत्री कार्यक्रम शुरू किया है, जिस में नियुक्तियाँ, ब्यूरो के बोर्ड का गठन, पूँजीकरण, दबाव में कमी, सशक्तिकरण, जिम्मेदारी का प्रारूप और कामकाज में सुधार शामिल है।