शेयर मंथन में खोजें

वॉकहार्ट का अमेरिकी कारोबार के लिए रीस्ट्रक्चरिंग का फैसला

दवा बनाने वाली कंपनी वॉकहार्ट ने कई साझेदारों के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार अमेरिकी बाजार में नए उत्पादों को उतारने के लिए किया है।

कंपनी ने यह फैसला कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग के तहत लिया है। कंपनी ने अपने इलिनॉयस स्थित इकाई से सभी कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का फैसला किया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है कि मुंबई आधारित कंपनी ने अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए से मान्यता प्राप्त कई कंपनियों के साथ साझीदारी की है। कंपनी ने यह फैसला काफी सोच विचार कर लिया है। साझेदारी करने से पहले कंपनी ने इनके इकाईयों की अच्छे तरीके से जांच भी की है। कंपनी इन इकाईयों में अमेरिकी बाजार के लिए उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि अमेरिकी सब्सिडियरी इलिनॉयस इकाई में उत्पादन से जुड़े कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इसके लिए कंपनी अमेरिका में मौजूद स्थानीय नियमों का भी पालन करेगी। नई व्यवस्था पूरी तरह से कंपनी के हित में है। इस फैसले से उत्पादन और लागत प्रबंधन के मोर्चे पर काफी सहूलियत होगी। ऑपरेशन के मोर्चे पर कंपनी को काफी बचत होगी। साथ ही ओवरहेड लागत में भी कमी आएगी। कंपनी के प्रबंधन का मुख्य फोकस दवाओं की बिक्री के लिए नए बाजार तलाशने और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर होगा। कंपनी अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में उत्पादों का दायरा बढ़ाने पर फोकस करेगी। वॉकहार्ट के मुताबिक कंपनी ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के साथ कंसेंट डेकरे यानी मामले के निपटारे के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है। यह कंसेंट डेकरे इलिनॉयस इकाई के लिए किया गया है। यह इकाई उत्पादन खामियों के लिए लंबे समय से यूएसएफडीए के रडार पर था। कंसेंट डेकरे पर हस्ताक्षर होने के साथ ही यूएसएफडीए के साथ सभी मामलों का समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी इकाई में फिलहाल उत्पादन रोक पाएगी। कंपनी के मुताबिक कंसेंट डेकरे पर हस्ताक्षर करने से वित्तीय मुआवजा नहीं देना पड़ा है।

(शेयर मंथन 21 अगस्त, 2022)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"