शेयर मंथन में खोजें

गुरुग्राम में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 600 से ज्यादा फ्लैट्स बेचे

रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 600 से ज्यादा फ्लैट्स की बिक्री की है।

 कंपनी ने एक्सचेंज के जरिए इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने गुरुग्राम में 2600 करोड़ रुपये के फ्लैट्स की बिक्री है। कंपनी ने इन फ्लैट्स की बिक्री गोदरेज एरिस्टोक्रैट यानी Godrej Aristocrat प्रोजेक्ट में बेची है। यह नया लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 49 के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड स्थित है। कंपनी इस हाउसिंग प्रोजेक्ट में करीब 750 अपार्टमेंट बनाएगी जो करीब 9.5 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इस लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट की शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये प्रति इकाई है। कंपनी के मुताबिक बिक्री के हिसाब से यह प्रोजेक्ट अब तक के सबसे सफल प्रोजेक्ट्स में से एक है। इससे पहले कंपनी ने नोएडा में पिछली तिमाही में गोदरेज ट्रॉपिकल आइसेल (Godrej Tropical Isle) में 2000 करोड़ रुपये के फ्लैट्स बेचे थे।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव पांडेय ने कहा कि, गुरुग्राम का बाजार कंपनी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। कंपनी को आशा है कि 2024 में चार नए प्रोजेक्ट को गुरुग्राम में शुरू करेगी। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.48% चढ़ कर 1981.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"