श्रीराम फाइनेंस मौजूदा समय में वैल्यूएशन के लिहाज से संतुलित स्थिति में है। कंपनी की एसेट ग्रोथ मजबूत है और 2x प्राइस-टू-बुक वैल्यू के आसपास होने के कारण इसमें कोई बड़ी दिक्कत नहीं दिखती। मौलिक (Fundamental) दृष्टिकोण से कंपनी मजबूत है और एनबीएफसी सेक्टर की क्रेडिट ग्रोथ इसके लिए सहारा बनी हुई है।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि श्रीराम फाइनेंस मौजूदा समय में वैल्यूएशन के लिहाज से संतुलित स्थिति में है। कंपनी की एसेट ग्रोथ मजबूत है और 2x प्राइस-टू-बुक वैल्यू के आसपास होने के कारण इसमें कोई बड़ी दिक़्क़त नहीं दिखती। मौलिक (Fundamental) दृष्टिकोण से कंपनी मजबूत है और एनबीएफसी सेक्टर की क्रेडिट ग्रोथ इसके लिए सहारा बनी हुई है।
चुनौती वैल्यूएशन की नहीं बल्कि प्राइस मूवमेंट की है। शेयर इस समय एक अनिश्चित जोन में ट्रेड कर रहा है, जहां से इसकी दिशा को पकड़ना कठिन हो रहा है। यदि स्टॉक 590–600 रुपये के स्तर को पार कर स्थिर होता है तो इसमें ऊपर की ओर मजबूत रुझान देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर यह रेंज बरकरार नहीं रहती, तो इसमें लगभग 100 रुपये तक की गिरावट भी संभव है।
तकनीकी दृष्टि से देखें तो निवेशकों के लिए बेहतर होगा कि वे 10% करेक्शन का इंतजार करें और सपोर्ट स्तरों पर ही खरीदारी करें। अल्पावधि में प्राइस मूवमेंट थोड़ा अनिश्चित है, लेकिन लंबी अवधि में श्रीराम फाइनेंस के पास वृद्धि की अच्छी संभावना है।
कुल मिलाकर, यह स्टॉक मजबूत मूलभूत आधार पर खड़ा है और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अवसर दे सकता है। लेकिन नई एंट्री करने वालों को धैर्य और सही स्तर का इंतजार करना चाहिए।
(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)