भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव हमेशा चिंता और अवसर दोनों लेकर आते हैं। जब भी हालात बिगड़ते नजर आते हैं, निवेशकों को लगता है कि स्थिति और खराब हो सकती है।
बाजार विश्लेषक संदीप जैन कहते है कि जैसे ही हालात सुधरने लगते हैं, सही समय पर निवेश की तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए सबसे जरूरी है दो बातें — पहला, निवेश के लिए पूंजी का सही प्रबंधन और दूसरा, एक तैयार सूची जिसमें उन सेक्टर्स और कंपनियों की पहचान हो जो सुधार के शुरुआती चरण में ही बेहतरीन अवसर दे सकती हैं। निवेश के लिए कई सेक्टर्स पर नजर रखी जानी चाहिए — बीमा, BFSI, ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, ईएमएस, एफएमसीजी, एग्री-इनपुट्स, हेल्थकेयर और ट्रैवल-टूरिज़्म। इन सभी क्षेत्रों में आने वाले वर्षों में न केवल घरेलू बल्कि वैश्विक स्तर पर भी बड़े अवसर बनते दिखाई दे रहे हैं।
(शेयर मंथन, 30 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)