राज शेखर देव जानना चाहते हैं कि उन्हें ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि ओला इलेक्ट्रिक और भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री पर बात करते हुए, यह स्पष्ट है कि यह एक नया और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है। भारत में किसी भी नई टेक्नोलॉजी या बिजनेस मॉडल की सफलता उपभोक्ता पर निर्भर करती है। जैसे भारत सेल का उदाहरण है, यह एक तरह का प्रयोग था, और अब ओला इलेक्ट्रिक इस दिशा में काम कर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि कितनी देर तक यह टिकाऊ और स्थिर रहेगा। ओला इलेक्ट्रिक ने शुरुआती कदम बढ़ाकर फायदा उठाया, लेकिन इसमें अभी कोई स्थायी मोर्ट (moat) नहीं है। ग्राहक तभी वफादार होंगे जब प्रोडक्ट की गुणवत्ता उच्चतम स्तर की हो। ओला इलेक्ट्रिक एक प्रयोगात्मक लेकिन उम्मीद भरा क्षेत्र है। इसकी सफलता उपभोक्ता की संतुष्टि, तकनीक की स्थिरता और मार्केट में टिकाऊ मूल्य पर निर्भर करेगी। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां शुरुआती कदमों का लाभ हो सकता है, लेकिन दीर्घकालिक स्थिरता केवल मजबूत तकनीक और गुणवत्ता पर निर्भर करेगी।
(शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)