शेयर मंथन में खोजें

शेयर बाजार में तेजी के बीच कौन सा सेक्टर सबसे ज्यादा कमाई के मौके देता है?

भारतीय शेयर बाज़ार एक बार फिर तेज़ी की राह पर लौटने की तैयारी में है, और सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस रैली को आगे कौन से सेक्टर लीड करेंगे।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका कहते है कि अगर भारतीय बाजार को आगे नई ऊंचाइयों पर जाना है, तो इसका नेतृत्व फाइनेंशियल्स, रिलायंस, टेलीकॉम और आईटी जैसे बड़ी कंपनियों वाले सेक्टर्स ही करेंगे। ये न केवल वेटेज में भारी हैं बल्कि आने वाले वर्षों में इनके लिए मौजूद ट्रिगर्स भी मजबूत हैं। निवेशकों के लिए यह समय सेक्टोरल पोजिशनिंग पर ध्यान देने का हो सकता है, क्योंकि यही निफ्टी की अगली रैली को परिभाषित करेगा। 


(शेयर मंथन, 26 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख