शेयर मंथन में खोजें

एनएमडीसी (NMDC) शेयरों में क्या करना चाहिए और निवेशकों के लिए दो साल के नजरिया कैसा रहेगा?

आलोक रंजन जानना चाहते हैं कि उन्हें एनएमडीसी (NMDC) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने ने 54 रुपये के स्तर पर खरीदे गए 500 शेयर खरीदे है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि दो साल का नजरिया रखने वालों के लिए एनएमडीसी एक ऐसा स्टॉक है जो निराश नहीं करता। कारण स्पष्ट है, कंपनी का स्थिर कैश फ्लो और आकर्षक डिविडेंड यील्ड। केवल डिविडेंड की बात करें तो निवेशकों को लगभग 4.5% का रिटर्न मिल जाता है, जो निश्चित आय वाले कई विकल्पों की तुलना में प्रतिस्पर्धी माना जा सकता है।हालाँकि, बाजार में सिर्फ डिविडेंड के भरोसे टिके रहना हमेशा उचित रणनीति नहीं है। शेयर बाज़ार पूंजी के उतार-चढ़ाव से जुड़ा है और इसलिए लंबी अवधि में निवेश की सफलता सही एंट्री और उचित रिस्क मैनेजमेंट से तय होती है। यह फैसला निवेशक के खुद के शोध, जोखिम-सहनशीलता और वित्तीय लक्ष्यों पर निर्भर करता है। 


(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख