शेयर मंथन में खोजें

बैंको प्रोडक्ट्स शेयरों का विश्लेषण, छोटे–मध्यम अवधि के निवेशकों के लिए क्या सही रणनीति है?

आनंद कुमार जग्गी जानना चाहते हैं कि उन्हें बैंको प्रोडक्ट्स (Banco Products) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 840 रुपए के भाव पर 900 शेयर खरीदे है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि स्टॉक फिलहाल शॉर्ट टर्म प्रेशर में है। बैंको प्रोडक्ट्स फिलहाल करेक्शन फेज में है और शॉर्ट टर्म चार्ट कमजोर दिख रहा है। नीचे के स्तरों पर सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन मजबूत रिवर्सल तभी होगा जब स्टॉक 770 के ऊपर टिके। छोटे से मध्यम अवधि के निवेशक फिलहाल स्टॉक के सभी डीएमए के ऊपर जाने का इंतज़ार करें और इस बीच किसी भी रिकवरी को सेल ऑन राइज की तरह हैंडल करें।


(शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख