Basic Knowledge Of Stock Market: कैसे पता करें कि स्टॉक कंसोलिडेशन में है
राहुल : कैसे पता करें कि कोई स्टॉक कंसोलिडेशन में है या जा रहा है और इससे बाहर कब निकलेगा?
राहुल : कैसे पता करें कि कोई स्टॉक कंसोलिडेशन में है या जा रहा है और इससे बाहर कब निकलेगा?
Expert Sandeep Jain: इस स्टॉक में तकरीबन 8 साल के बाद इतनी चाल देखने को मिली है। इसके बारे में मैं नहीं मानता कि ये सिर्फ एक खबर का असर है। कैपिटल गुड्स कंपनियों में एलऐंडटी और बीएचईएल का नाम एक साथ लिया जाता था। इनकी ऑर्डर बुक भी हमेशा से काफी भारी-भरकम रही है।
Expert Shomesh Kumar : बैंक निफ्टी में आगे अटकने के हालात बन रहे हैं। 49000 के स्तर के आसपास पहुँचने पर इसमें रुकावट आयेगी। इस सूचकांक में 46000 के ऊपर की हर गिरावट खरीदारी करने के लिए अच्छी है। यहाँ से इसमें 48500 और 49000 के स्तर तक देखने को मिल सकते हैं।
Expert Sandeep Jain: इस स्टॉक में लोगों को जल्दबाजी में बिकवाली से बचना चाहिए। कोई खबर आती है, तो उस पर तुरंत प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। ऐसे में स्टॉक के मूल्य सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं, क्योंकि एकदम से बिकवाली का दबाव बढ़ता है और स्टॉक सर्किट में चला जाता है।
Expert Shomesh Kumar : बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। अब इसके बाद 5-6 कारोबार सत्र के बाद ज्यादातर समय लार्जकैप स्टॉक केंद्र में रहेंगे। ये मार्च के अंतिम 12-15 दिनों में देखने को मिलती है। मुझे लगता है कि अभी लार्जकैप स्टॉक तेजी की ओर झुकाव के साथ कंसोलिडेशन में रहेंगे और मिडकैप स्टॉक भी कंसोलिडेशन में रहेंगे।