Nifty IT Index Analysis : आईटी शेयरों में आएगी तेजी या रहेगी मंदी
निफ्टी आईटी इंडेक्स में अब भी तस्वीर साफ नहीं दिख रही है। मेरे हिसाब से बाजार में ट्रेडिंग के लिहाज से पैसे लगाए जा सकते हैं, लेकिन निवेश के लिए अभी काफी इंडेक्स काफी महँगा दिख रहा है। आने वाली एक-दो तिमाही में इसकी तस्वीर साफ हो सकती है।