Forex Trading USD INR: डॉलर में है डाउनट्रेंड, करेंसी में पैसा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
Expert Shomesh Kumar: हमने डॉलर इंडेक्स में 102 रुपये के स्तर का लक्ष्य रखा था, वो हो गया। इसमें बाद 100 डॉलर तक तीव्र गिरावट का स्तर भी निकल गया। अब इस सूचकांक में वापसी की संभावना है कि लेकिन इसके भाव 103 रुपये स्तर के ऊपर जायेंगे। इसके बाद एक बार फिर ये नीचे की तरफ 100 डॉलर का स्तर भी तोड़ सकता है।