
वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जी मीडिया कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ 154.67% बढ़ कर 18.26 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में जी मीडिया को 7.17 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 139.88 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.66% घट कर 136.15 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की बिक्री भी 3.32% घट कर 134.16 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल कंपनी ने 138.78 करोड़ रुपये की बिक्री हुयी थी। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 69.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 46.65 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 544.33 करोड़ रुपये से 0.26% घट कर 542.91 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में जी मीडिया के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 20.30 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह 21.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 20.30 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.34 बजे कंपनी के शेयर 2.65 रुपये या 14.48% की बढ़त के साथ 20.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)
Add comment