बेन कैपिटल ने ऐक्सिस बैंक में बेची हिस्सेदारी
अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी बेन कैपिटल (Bain Capital) ने ऐक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बेची है। बेन कैपिटल ने ऐक्सिस बैंक में 0.54 फीसदी हिस्सा बेचा है। कंपनी ने खुले मार्केट के जरिए यह हिस्सेदारी बेची है।