एआरईआरईपीएल में 26 फीसदी हिस्सा खरीदेगी बायोकॉन
बायोकॉन एआरईआरईपीएल ( AREREPL) रिन्युएबल एनर्जी रिसोर्सेज एलेवन में 26 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बायोकॉन ने कहा कि 26 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए साढे़ सात करोड़ रुपये का निवेश करेगी।