पश्चिम बंगाल में उत्पादन इकाई शुरू करेगी आईटीसी
अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी आईटीसी पश्चिम बंगाल में उत्पादन इकाई शुरू करेगी। राज्य में कंपनी की यह 20वीं उत्पादन इकाई होगी। कंपनी राजारहट इलाके में ग्रीन बिल्डिंग बनाएगी जो कंपनी की सब्सिडियरी आईटीसी इंफोटेक का कार्यालय होगा।