वोल्टास ने पेश किए शानदार नतीजे, शेयर में दिखा तगड़ा उछाल
एसी यानी एयरकंडीशंस के कारोबार में काम करने वाली टाटा ग्रुप की नामी कंपनी वोल्टास ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने शानदार नतीजे पेश करते हुए मुनाफे में 160% का शानदार उछाल दिखा है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 129 करोड़ रुपये से बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया है।