वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में परसिस्टेंट सिस्टम्स का मुनाफा 9.1% गिरा
आईटी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 9.1% गिरा है।
आईटी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 9.1% गिरा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुनाफे में 95% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 452 करोड़ रुपये से बढ़कर 882 करोड़ रुपये हो गया है।
स्नैक्स बनाने वाली कंपनी भुजियालालजी (Bhujialalji Pvt Ltd) में कंपनी की 49% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International Ltd) का शेयर बुधवार (19 जुलाई) को कारोबार के दौरान 468.90 रुपये पर 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ और यही इसका दिन का उच्च स्तर भी रहा। आज यह 5.38% की छलाँग के साथ 449.25 रुपये पर बंद हुआ।
19 जुलाई को पूरा हुए इस अधिग्रहण में 9,608 इक्विटी शेयर और 396 अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) शामिल थे। हालाँकि बीकाजी ने यह नहीं बताया कि भुजियालालजी को खरीदने के लिए उसने कितनी कीमत चुकाई है। अधिग्रहण के परिणामस्वरूप, भुजियालालजी प्राइवेट लिमिटेड अब बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की सहयोगी इकाई है। भुजियालालजी प्राइवेट लिमिटेड ने 31 मार्च, 2023 तक 18.08 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार और 3.03 करोड़ रुपये का शुद्ध मूल्य दर्ज किया।
इसके अलावा, 10 जुलाई को, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल यूएसए कॉर्प नामक एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल किया। सहायक कंपनी के पास 500,000 अमरीकी डॉलर की अधिकृत शेयर पूँजी है, जो प्रत्येक 10 अमरीकी डॉलर के 50,000 सामान्य शेयरों में विभाजित है।
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने शुद्ध लाभ में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की, मार्च 2022 में 24.87 करोड़ रुपये की तुलना में 51.65% बढ़कर 37.71 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के राजस्व में भी सालाना आधार पर 15.5% की वृद्धि देखी गई और यह 400.25 करोड़ रुपये की तुलना में 462.26 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
(शेयर मंथन, 19 जुलाई 2023)
अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड (Amara Raja Batteries Limited) के 4 लाख शेयरों का अदल-बदल एनएसई बुधवार (19 जुलाई) को हुआ। इस दौरान कंपनी के शेयर सुबह 9:29 बजे 1.6% की बढ़त के साथ 652 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालाँकि शाम को इसके शेयर 0.15% की तेजी के साथ 643.75 रुपये पर बंद हुए।
आईटी कंपनी एलटीटीएस (LTTS) यानी लार्सन ऐंड टूब्रो टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 8.5% गिरा है।