एनएचपीसी का पंप्ड स्टोरेज हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ करार
सरकारी पावर उत्पादन करने वाली कंपनी एनएचपीसी (NHPC) यानी नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता पंप्ड स्टोरेज हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स के लिए किया गया है। इसकी क्षमता 7350 मेगा वाट की होगी। एक अनुमान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर करीब 44,000 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।